मुजफ्फरपुर- बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब कारोबारी शराब कि तस्करी में ज़रा भी नहीं हिचकते और खुल कर तस्करी कर रहे हैं | ताजा मामला मुजफ्फरपुर के हायाघाट में पुलिस ने शराब तस्करी मामले में एक सरसों के खेत से 14 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम गायघाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली उसके बाद पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए ककरियां गांव में सरसों के खेत से 14 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। खबर यह भी है कि पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल हो गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरसों के खेत से पुलिस ने शराब बरामद की है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगें की कार्रवाई कर रही है।