बिहार में प्रशासनिक गतिविधि की CM को नहीं दी जाती है खबर
पटना- एक तरफ बिहार में कडाके की ठंढी पर रही है, इस कड़ाके की ठंढी में बिहार के मुखिया अपने जनता का हाल लेने उनके घर पहुँच रहे हैं वही दूसरी तरफ पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज किया जाता है लेकिन इसके बार में मुख्यमंत्री को जानकारी ही नहीं. आखिर किसकी जानकारी पर प्रशासनिक गतिविधि चलती है प्रदेश में…?
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के पहले दिन नीतीश कुमार ने बेतिया में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मीटिंग की जहां मीटिंग में विधायकों ने सिस्टम की पूरी पोल खोल दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीटिंग से बाहर निकले, इस दौरान एक बार फिर से मीडिया से बात की।
पटना में बीएसएससी परीक्षार्थियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि कहां लाठीचार्ज हुआ है? कहां,किसपर लाठीचार्ज हुआ है? कहां लाठीचार्ज किया है? मुख्यमंत्री को बताया गया कि पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि पता कर लेते हैं. हम तो यहां की सेवा कर रहे हैं . देश यात्रा पर मुख्यमंत्रई नीतीश कुमार ने कहा कि हम पहले यहां घूम रहे हैं. इसके बाद हाउस(विधामंडल सत्र) है। फिर कोई बुलाएगा तो जाएंगे . यह सब बात छोड़ दीजिए
नीतीश कुमार को अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जेडीयू किसान सेल के प्रदेश सचिव ने मुख्य़मंत्री से कहा कि हम आपकी पार्टी के नेता हैं. काफी पुराने वर्कर हैं. हमारी बात सुन लीजिए. यहां सरकारी योजनाओं में भारी लूट मची है। योजना में जो भ्रष्टाचार है, घोर अन्याय है. इसके बाद नीतीश कुमार ने उस शख्स से कागज मांगा और कहा कि रिपोर्ट दो ना हम देख लेते हैं. इसके बाद जेडीयू नेता ने कहा कि हमने कागज दे दिया है, आप देखिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक है दम देख लेते हैं।