बोकारो : सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन की ओर से 6 दिसम्बर को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री समीर स्वरुप मुख्य अतिथि रहे. उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री पवन कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित थे. श्री समीर स्वरुप एवं अन्य अतिथियों ने डॉ अम्बेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
