हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस माइली साइरस को उनके बोल्ड लुक और हॉट अंदाज के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर माइली काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है जिससे फैंस की धड़कनें रुक जाएंगी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस फोटो के आते ही तहलका मच गया. बता दें कि माइली साइरस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस की एक्स-गर्लफ्रेंड भी हैं.
बता दें कि माइली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी के साथ न्यूड तस्वीर शेयर कर दी है और इस दौरान वो बीच पर लेटी हुई है और उनका डॉगी उनके साथ बैठा हुआ है. इस दौरान एक्ट्रेस ने सिर्फ ग्रीन कलर के बूट्स पहने हुए है और एक हैट पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने ये तस्वीर नेशनल पपी डे पर अपने डॉग को विश करते हुए अपलोड की है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी कोई न्यूड पोज़ देते हुए तस्वीर शेयर की है इससे पहले भी कई बार माइली ऐसा कर चुकी हैं. इसके साथ ही दिसंबर में माइली ने ऑस्ट्रेलियन एक्टर लियाम हेम्सवर्थ से शादी रचाई थी. खास बात ये भी है कि लियाम प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘Isn’t It Romantic’ में नजर आए थे. तो वहीं माइली डिजनी के पॉपुलर शो हैना मॉन्टेना से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर हुई थीं. माइली कई एल्बम में काम कर चुकी हैं और कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.