सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म “प्रयागराज” का ट्रेलर वेव म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुआ। मां भागीरथी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म प्रयागराज के निर्माता इंद्रप्रकाश आर यादव और कथाकार, पटकथा लेखक और निर्देशक चन्दन उपाध्याय हैं।
इस फिल्म के पोस्टर में कल्लू का लूक बेहद खास और बहुत अलग दिख रहा है। हाथों में त्रिशूल, माथे पे टीका और गले में माला, चेहरे पे एक तेज…कुछ ऐसा अवतार है कल्लू का इस फिल्म में। वहीं दूसरे पोस्टर में कल्लू एक रोमांटिक पोज़ देते हुए एक्ट्रेस यामिनी सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि फिल्म में एक्शन के साथ साथ शानदार गाने होंगे और मनोरंजन का भरपूर मजा मिलेगा।
भोजपुरी के कई सितारों ने कल्लू की इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
यश कुमार ने कहा कि मेरे छोटे भाई कल्लू और मेरी प्यारी दोस्त यामिनी सिंह की फिल्म प्रयागराज का ट्रेलर एक फरवरी को रिलीज हो रहा है। आप सब से रिक्वेस्ट है कि इसे खूब देखें ताकि यह ट्रेंडिंग में आ जाए। प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि कल्लू और यामिनी सिंह की फिल्म प्रयागराज का ट्रेलर बेहद भव्य और शानदार है, कल सुबह आप वेव म्यूज़िक पर इसे देखना मत भूलें। अक्षरा सिंह ने भी दर्शकों से निवेदन किया है कि वे कल्लू की फिल्म प्रयागराज का ट्रेलर कल सुबह जरूर देखें आप लोगों को मजा आयेगा। अंजना सिंह ने कहा कि सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म प्रयागराज बहुत अच्छी बनी है, कल वेव म्यूज़िक पर इसका ट्रेलर आप सब जरूर देखें। प्रवेश लाल यादव ने भी कल्लू की इस फिल्म का ट्रेलर देखने की अपील दर्शकों से की है। पूनम दूबे ने भी दर्शकों से कल्लू यामिनी सिंह की फिल्म प्रयागराज का ट्रेलर देखने की रिक्वेस्ट की है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘प्रयागराज’ में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं, उनके अपोजिट इसमें यामिनी सिंह हैं। कल्लू – यामिनी की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक माना जाता है। ‘प्रयागराज’ का निर्माण इंद्र प्रकाश आर. यादव ने किया है जबकि कहानी चंदन उपाध्याय ने लिखी है, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसमें अवधेश मिश्रा, देव सिंह और अमित शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं।
