मुंबई– रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। रानी चटर्जी ने करीब 15 किलो वजन घटाया है। ये अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की फोटो और वीडियो शेयर करती रही हैं। रानी ने हाल ही में स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ फोटो शेयर की है और उन यूजर्स को जवाब दिया है जो इसे लेकर अजीब कॉमेंट किया करते हैं। अब रानी ने तस्वीरों के साथ ही ऐसे बकवास कॉमेंट करने वालों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।
हाल ही में रानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट- वर्कआउट की कुछ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रानी शीशे के सामने अलग- अलग पोज देती नजर आ रही हैं। ऐक्ट्रेस जिम के कपड़ों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।