पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन प्रदेश महासचिव पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ,निराला यादव ,भाई अरुण कुमार, डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज आलम कमाल ,निर्भय अंबेदकर, मदन शर्मा, राजद के पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद एवं युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स यादव ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के घायल होने तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, जयप्रकाश यादव , श्याम रजक , विजय प्रकाश यादव , पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ,युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब विनोद श्रीवास्तव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार पुलिसिया दमन के सहारे जनता की आवाज को दबाना चाहती है । और इस दमन के द्वारा बिहार में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए जा रहे हैं जहां एक और राज्य सरकार पुलिस को जनता पर दमन का अधिकार देने जा रही है ,वही जनता के और जनसरोकार के मुद्दों पर आंदोलन करने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अपने पुलिस के लाठी तंत्र के सहारे लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलना चाहती है। और जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया उसकी जितनी निंदा की जाए कम है इस लाठीचार्ज में दरभंगा के मुरारी कुमार बेहोशी की हालत में पीएमसीएच में पड़े हुए हैं ।इसके अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी है, जिन का इलाज पीएमसीएच और गाडीनर रोड हॉस्पिटल में चल रहा है । दरअसल इस तरह से लाठीचार्ज पुलिस के द्वारा अपने आका को खुश करने के लिए तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को निशाने पर रखकर किया गया था।
