मुम्बई : भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय समाज और कोली समाज को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है। दून वैली फाइनांस एंड लीजिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत कर रहा है मुम्बई कोली सी फ़ूड फेस्टिवल 2023। वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। 17 से 19 मार्च 2023 तक वर्सोवा वेलफेयर ग्राउंड, सात बंगला, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में ये फेस्टिवल शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक चलेगा। इसके चीफ गेस्ट श्री सुधीर मुनगंटीवर, मिनिस्टर ऑफ फारेस्ट, कल्चर, फिशरीज़ महाराष्ट्र सरकार होंगे। श्रीमती शारदा प्रताप पाटिल अध्यक्ष वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।
स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कोली सी फ़ूड फेस्टिवल सम्मान और गर्व का अवसर है। हम सब साथ साथ हैं, भारत माता की जय। इस महोत्सव में सी फ़ूड के लाइव स्टॉल के साथ साथ कोली डांस और एंटरटेनमेंट का प्रोग्राम भी रखा गया है। यहां ओरिजिनल कोली फ़ूड मिलेगा।
बता दें कि स्वीटी छाबड़ा ने हाल ही में एक शानदार होली पार्टी का आयोजन भी किया था जहां टीवी और फ़िल्म जगत की कई सेलेब्रिटीज़ ने जमकर मस्ती की थी।
गौरतलब है कि स्वीटी छाबड़ा अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपनी ग्लैमरस फ़ोटो के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने ढेर सारी सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का करिश्मा दिखाया है।