Home » Breaking News » निगरानी का परा छापा, भ्रष्ट अफसर की काली करतूत हुई बेनकाब

निगरानी का परा छापा, भ्रष्ट अफसर की काली करतूत हुई बेनकाब

पटना- निगरानी ब्यूरो ने शनिवार को एक भ्रष्ट अफसर के ठिकानों पर छापेमारी की। कटिहार के जिला अवर निबंधक जय कुमार के पटना, कटिहार, पूर्णिया एवं सिलीगुड़ी स्थित आवास एवं कार्यालय की तलाशी ली गई. आय से 76 लाख 24 हजार 582 रू अधिक अर्जित करने के मामले में केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की .

रेड में दानापुर के रंजन पथ में 4 मंजिला आलीशान मकान, इससे सटे एक अन्य चार मंजिला अर्ध निर्मित भवन मिला है.कोर्ट से सर्च वारंट लेकर भ्रष्ट अवर निबंधक के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. तलाशी में चल-अचल संपत्ति के कई कागजात मिले हैं. कटिहार स्थित सरकारी आवास एवं कार्यालय से 9 लाख 80 हजार व पटना स्थित आवास से 1 लाख कुल 10 लाख 80 हजार नकद मिले हैं.

सोना एवं चांदी के कुल 28 लाख 80 हजार के आभूषण मिले हैं. इसमें सौ-सौ ग्राम के सोने के तीन बिस्किट एवं सोने का दो टुकड़ा शामिल है. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पटना में दो लॉकर का पता चला है, जिसकी तलाश थी बाद में ली जाएगी. वहीं बजाज एलियांज पॉलिसी में हर साल 1 लाख 38 हजार रू जमा करने तथा आईसीआईसीआई लोंबार्ड में निवेश का पता चला है. जमीन के चार डीड मिले हैं. यूनियन बैंक में फिक्स डिपाजिट डेढ़ लाख एवं दो लाख तथा खाते में ₹25 लाख जमा मिला है. बैंक ऑफ बड़ौदा में ₹100000 जमा, सिलीगुड़ी में प्राथमिकी में अंकित फ्लैट के अलावे 6 डिसमिल जमीन होने का पता चला है. जिसे डेवलपर को कन्वर्जन पर दिया गया है. सब रजिस्ट्रार जय कुमार ने अपने रिश्तेदारों को 34 लाख रुपए ऋण दिए हैं उसके सबूत मिले हैं।

भ्रष्ट अफसर की पत्नी संगीता देवी के नाम से दानापुर में 11 डिसमिल जमीन,वहीं दानापुर में ही स्वयं एवं परिजन के नाम से 4.5 डिसमिल जमीन, पत्नी संगीता देवी के नाम से दानापुर नियामतपुर उसरी में 6.8 डिसमिल जमीन, पत्नी के नाम से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक कट्ठा से अधिक जमीन, वही जलपाईगुड़ी में ही एक कट्ठा 12 धूर जमीन, स्वयं एवं पत्नी के नाम से आशियाना अपार्टमेंट कंचनजंघा ब्लॉक सिलीगुड़ी में फ्लैट, पूर्णिया में पत्नी के नाम से दो प्लॉट मिला है।

About Amlesh Anand

My self Amlesh Anand, MA in Journalism from NOU Patna, and MA in Dramatics from LNMU Darbhanga. Theater was my passion and from there we got interested in journalism. so I associated with different organizations in print and electronic media for the last ten years, associated with reporting as a freelance journalist. The Mumbai correspondence associated with the ‘Fourth Pillar’ magazine 2001 film reporting, I start journalism journey permanently from Patna- ‘Sonbhadra Express’ daily newspaper. Contributed to the desk head in ‘Swaraj Khabar’ Hindi daily. In additional interest my favorite field was directing in which for 15 years he also directed many fiction shows in different production houses like Balaji Telefilms.

Check Also

सवेरा कैंसर अस्पताल के पहल पर स्तन कैंसर संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

PATNA : सवेरा कैंसर अस्पताल के पहल पर पटना में पहली बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *