‘पटना से दिल्ली तक लालटेन जलाएंगे’… हर युवाओं के लवों का बनेगा तराना
पटना- बिहार की राजनीतिक पृष्ठभूमि पूर्व से ही देश भर में चर्चा का विषय रहा है. वहीं, यहां के कलाकार भी अपनी ख़ास पहचान बनाने के लिए करेंट और ज्वलंत मुद्दों पर नए नए तराने छेड़ने में सबसे आगे रहा है… अब देखिये न, बिहार में चाचा की सरकार बनी और भतीजे का लालटेन जल उठा. चाचा-भतीजा ने एक नया बिगुल फूंक दिया है कि अब लालटेन की सरकार सिर्फ बिहार तक ही सिमित नहीं रहेगी बल्की दिल्ली तक अपना साम्राज कायम करेगा…. बस इसी पर बिहार की बेटी सुपर सिंगर “सोनम वर्मा” ने नया तराना लेकर आगई – “पटना से दिल्ली तक लालटेन जलाएंगे”… जो युवा दिलों में जोश, मस्ती ला देगी और हर युवाओं के होठों पर “पटना से दिल्ली तक लालटेन जलाएंगे…” की सरगम थिरकेगी.
बता दें की ‘सरगम ऑडियो’ बुधवार को सुपर सिंगर “सोनम वर्मा” की दिलकश आवाज में “पटना से दिल्ली तक लालटेन जलाएंगे”… जैसे जोशीला हिंदी गाना रिलीज कर रहा है. इस सुपर हिट गाने को लाने का काम सरगम ऑडियो के निर्माता संजय लालटन ने किया है. इस गाने को अपने मधुर आवाज में गयी है- सुपर सिंगर “सोनम वर्मा” ने. गीत है कपिलदेव प्रजापती का और संगीत दिया है सीबू देव ने और निर्देशित किया है रंगमंच और टीवी के जानेमाने शख्सियत अर्चना सोनी ने…