बोकारो : सिंटर प्लांट विभाग के कांफ्रेंस हाल में सुझाव मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री बी के बेहरा, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री एल एन महापात्रा, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री सी ठाकुर, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) श्री आई मुखर्जी, महाप्रबंधक (आईईडी) श्री मितेश, प्रबंधक (आईईडी) श्रीमती प्रीति प्रिया सिंटर प्लांट विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
सुझाव मेला में श्री बी के बेहरा ने संयंत्र की बेहतरी के लिए कर्मियों के सुझाव को अहम बताया तथा अधिक से अधिक सुझाव देने का संदेश दिया. श्री मितेश ने कर्मियों से प्राप्त सुझावों की अहमियत पर प्रकाश डाला. श्रीमती प्रीति प्रिया ने कर्मियों को सुझाव से संबंधित फार्म भरने के बारे मे बताया. सुझाव मेला में सिंटर प्लांट विभाग के कर्मियों ने संयंत्र की बेहतरी के लिए लगभग 100 सुझाव दिये.