पटना- कालिदास रंगालय पटना में शुक्रवार से संस्था ‘बयार’ द्वारा तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव “रंगलीला” का शुभारंभ किया गया । महोत्सव का उदघाटन डॉ शांति जैन, डॉ अजय कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ रंगनिर्देशक संजय उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया।
महोत्सव के पहले दिन निर्माण कला मंच संस्था ने सुमन कुमार लिखित और संजय उपाध्याय निर्देशित नाटक ‘गगन घटा घहरानी’ का मंचन किया| नाटक कबीर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित था जिसे निर्माण कला मंच के कलाकार समूह ने मिलकर अपने बेहतरीन अभिनय का प्रमाण देते हुए दर्शकों को बांध कर रखा |
नाटक के कथासार से- कथा में कबीर का जीवन दर्शन ही समाज को आईना दिखाने का काम करता है। कबीर हमेशा से सत्ता और धर्म में छिपे अंधविश्वास को उजागर करते हैं। कबीर ने हमेशा निरंकुश सत्ता के प्रति अपना प्रतिरोध प्रकट किया है। जब कभी सत्ता द्वारा जनता का शोषण होता है तब कबीर उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं। कबीर जैसे एक जुलाहे के घर सूत, कपड़ा, चादर बुनते-बुनते जीवन का चादर बुनने में लग जाते हैं। कबीर के दोहे और उनकी उल्टी वाणियों से इस नाटक को पिरोया गया है। हाड़-माँस से बने इस शरीर को सत्ता, लालच को त्याग कर प्रेम भाईचारे और ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की अपील करता हुआ ये नाटक कबीर के महान व्यक्तित्व और उनके सरल जीवन को उद्घाटित करता है।