पटना: सामाजिक एवं पारिवारिक चेतनाओं पर आधारित मैथिली लघु फिल्म कहिया हेतै भोर की शूटिंग संपन्न हो गयी है. स्मृति इन्टरटेनमेंट के बैनर तले शंभू नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म मैथिली फ़िल्म “कहिया हेतै भोर” की शूटिंग पटना में संपन्न हो गयी है. यह फिल्म आज के वर्तमान परिपेक्ष्य में परिवार में पढ़ें-लिखे बच्चों कों अपने माता पिता के प्रति जिम्मेदारियों पर आधारित है. फिल्म बिहार के स्थानीय कलाकारों को लेकर बनायी गयी है। निर्देशक शंभू नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी लघु फ़िल्म “हमर नाम अछि कोरोना” अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव( मुज़फ्फरपुर) में भी शामिल हो चुकी है. फिल्म “कहिया हेतै भोर” फिल्म में मुख्य कलाकारों में आशा चौधरी, शंभू नाथ मिश्रा, अंतेश झा, पम्मी जी,बैजू झा, स्नेहा ठाकुर,विपिन झा,वंशज, पुण्यज,स्मृति एवं अनन्य बाल कलाकार,भेष भूषा- रविन्द्र बिहारी,कैमरा- रंजीत बासु, मीडिया संयोजन एवं क्रिटिविटी- ई.आशुतोष ब्रजेश, सह संयोजन- संजय झा, ग्लोबल लैंग्वेज,पटना है.
