पटना- प्रमोद कुमार, माननीय मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग की अध्यक्षता में आज दिनांक-08.12.2021 को अपराह्न 01ः00 बजे विभागीय कार्यो एवं अन्य विषयों पर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त ईखायुक्त, श्री जय प्रकाष नारायण सिंह, संयुक्त निदेषक, श्री ओंकार नाथ सिंह, सहायक निदेषक, ईख विकास (मुख्यालय), श्री रमेष राउत, विषेष ईख पदाधिकारी, श्री वेदव्रत कुमार तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री द्वारा बिहार राज्य चीनी निगम के कर्मियों के बकाये भुगतान के संदर्भ में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षोपरान्त भुगतान हेतु कर्मियों से प्राप्त आवेदन को त्वरित भुगतान का निदेष दिया गया।
रीगा चीनी मिल बंद हो जाने के कारण इसका मामला छब्स्ज्ए ज्ञवसांजं ठतंदबी में चला गया है। छब्स्ज् के त्मेवसनजपवद च्तवमिेपवदंस श्री नीरज जैन के साथ सचिव, गन्ना उद्योग विभाग की अध्यक्षता में बैठक हुई । त्मेवसनजपवद च्तवमिेपवदंस श्री नीरज जैन द्वारा बताया गया कि रीगा चीनी मिल के अंसनंजपवद पर कार्रवाई की जा रही है।
पेराई सत्र 2021-22 में रीगा चीनी मिल के परिचालन नहीं होने की स्थिति में उस परिक्षेत्र में गन्ने के उठाव हेतु विभाग स्तर से सुगौली चीनी मिल को 3 पथ क्रय केन्द्र आवंटित किया गया है जिसके अन्तर्गत कुल 58 ग्रामों को संबद्ध किया गया। उसी प्रकार सिधवलिया चीनी मिल को 9 पथ क्रय केन्द्र जिसमें 98 ग्रामों को, हसनपुर चीनी मिल को 2 पथ क्रय केन्द्र जिसके अन्तर्गत 29 ग्रामों को तथा मझौलिया चीनी मिल को 3 पथ क्रय केन्द्र आवंटित कर 14 ग्रामों को संबद्ध किया गया है। गन्ना किसानों से अपील की जा रही है कि किसी विचौलियों को गन्ना नहीं दें सिर्फ पथ क्रय केन्द्र को ही गन्ना दें। सासामूसा चीनी मिल का परिचालन नहीं होने के कारण गोपालगंज जिला के सभी ग्रामों को विष्णु चीनी मिल के साथ संबद्ध किया गया।
पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण हेतु शीघ्र चीनी मिल प्रबंधकों के साथ बैठक की जायेगी।
गुड़ खाण्डसारी उद्योग प्रोत्साहन नीति-2021 की समीक्षा की गयी।
चीनी मिल द्वारा गन्ना की घटतौली की षिकायत के निवारण हेतु विभाग स्तर पर धावा-दल का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त घटतौली की षिकायत करने हेतु ईखायुक्त कोषांग के दूरभाष संख्या-0612-2215279, संयुक्त ईखायुक्त, मो० 9471007240 एवं विषेष ईख पदपदाधिकारी, मो० 9471007242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।