पटना- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद को मंगलवार के दिन केरल स्थित कोचिन शहर में किया गाया सम्मानित | एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने पहुंचे सैयद शमायल ने बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया ।
बता दें कि अहमद ने बीते वर्ष कोरोना महामारी के कारण छात्रों के जीवन एवं शिक्षा की क्षति पर गहरी चिंता जताई एवं आने वाले दिनों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की मदद से बच्चों को अधिक से अधिक ज्ञान बांटने एवं क्षति को भरने की बात की। उन्होंने ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन के महत्व पर भी प्रकाश डाला एवं ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट में हो रहे बदलाव पर भी बात की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने इस बैठक में एक महत्वपूर्ण घोषणा कर बताया की प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां नैशनल अधिवेशन जून 2021 मे केरल स्थित कोचीन शहर में होगा जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी देशभर के 300 जाने-माने शिक्षाविद भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के साथ केरल अध्यक्ष श्रीमती अनु चाको, चेयरमैन रामाचंद्रन नायर,सेक्रेटरी जे मोसेस, Ed Globe के को फाउंडर एवं डायरेक्टर जयाकुमार, श्रीकुमार फाउंडर एवं डायरेक्टर, रंजीत एम आर फाउंडर एवं डायरेक्टर, मनोज सीबस्टैंड फाउंडर एवं डायरेक्टर भी शामिल थे।