भोजपुरी फ़िल्म निर्माता की म्यूजिक कंपनी से इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन भोजपुरी गाने रिलीज किया जा रहा है. इसी क्रम में फेमस सिंगर पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने जाने माने फ़िल्म निर्माता प्रेम राय की म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी से डिमांड की हैं “सरकारी दूल्हा” का. जी हां! हम बात कर रहे हैं प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना “सरकारी दूल्हा” का, जिसका वीडियो सांग बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस करिश्मा विश्वकर्मा भाभी के किरदार में अपने देवर से अपनी सिस्टर की बड़ाई करते हुए कहती है कि मेरी सिस्टर को सरकारी दूल्हा ही चाहिए… देवर भाभी के नोकझोक पर आधारित यह गाना मस्ती से भरपूर है. यह गाना काफी बेहतर लोकेशन पर फिल्माया गया है. यह गाना सुनने में जितना अच्छा लगता है, उतना ही अच्छा देखने में भी लगता है. इस गाने को खास शैली में प्रियंका सिंह ने गाया है, जिन्होंने बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के गानों को गाया है.
फिल्म निर्माता प्रेम राय कृत बॉस म्यूजिक भोजपुरी प्रस्तुत भोजपुरी गीत सरकारी दूल्हा की गायिका प्रियंका सिंह हैं. इस गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस करिश्मा विश्वकर्मा ने किया है. इस गाने के निर्माता प्रेम राय हैं. गीतकार व संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. रिकॉर्डिस्ट अविनाश सिंह, वीडियो निर्देशक गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी आकाश हैं. कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और संदीप शिरोले, एडिटर रिशु सिंह हैं. कंपनी श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि., डिजिटल पार्टनर- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है. डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल, लोकल प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा हैं.
