पटना- पटना के नए हाइवे अटल पथ जो आर ब्लॉक से दीघा तक जाती है अब उस पर जनवरी महीने के अंत तक बांकीपुर से दीघा तक के लिए सिटी बसें सेवा चलेगी| परिवहन सचिव सह आयुक्त पटना प्रमंडल संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ये बसें पटना गांधी मैदान के बांकीपुर डिपो से वीरचंद पटेल पथ होकर आर ब्लॉक से दीघा जायेंगी और वहां उसके अंतिम प्वाइंट पर यू टर्न लेकर वापस बांकीपुर आयेंगी|
कारगिल चौक से ये बसें डाकबंगला चौराहा और वीरचंद पटेल पथ होते हुए आर ब्लॉक से अटल पथ में प्रवेश करेंगी और आगे जेपी सेतु से होते हुए सोनपुर और वहां से हाजीपुर जायेंगी|
अटल पथ पर आर ब्लॉक से दीघा के बीच चार जगहों पर स्टॉपेज बनेंगे, जहां बसें आने-जाने के दौरान यात्रियों को चढ़ाने व उतारने के लिए रुकेंगी. अन्य जगहों पर बसों को रोका नहीं जायेगा|
- 1. हड़ताली मोड़
- 2. पानी टंकी मोड़, एएन कॉलेज
- 3. महेश नगर मोड़
- 4. पॉलिटेक्निक मोड़, राजीव नगर