पटना- पटना में अब हाई प्रोफाइल लड़कियां भी शराब की सप्लाई में जुट गई हैं। पटना शहर में अब हाई प्रोफाइल लड़कियां शराब का धंधा बेरोकटोक कर रही हैं और पुलिस को जरा भी भनक नहीं हो रहा था। पटना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
स्कूटी से शराब लेकर जा रही युवती को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती पटना के बिहारी साव लेन की रहने वाली है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवती स्कूटी के अंदर शराब छुपा कर ले जा रही है। इस खबर के बाद चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। जब उसके स्कूटी की तलाशी ली गई तो भीतर से शराब की 18 बोतलें मिली है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि वह कई दिनों से शराब की सप्लाई के धंधे में जुटी थी। अब पटना पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवती का किन-किन लोगों से संपर्क था और कहां से शराब ले जा कर किसको देती थी।पुलिस उसके कॉल डिटेल का रिकॉर्ड भी खंगाला रही है।