पटना- अब पुरुष भी खा सकते हैं बर्थ कंट्रोल की गोलियां…|एक हेल्थ पोर्टल कि खबर के अनुसार अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक नया शोध सामने लाया है | गर्भनिरोधक दवाई के क्षेत्र में एक बड़ा खोज पता चला है |
बता दें कि वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक नई गर्भनिरोधक गोली विकसित की है जो पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ ही बेहद कारगर भी है| अब पुरुष भी हर दिन एक गोली खाकर गर्भ निरोध में सफल हो सकते हैं| यह गोली भी महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गर्भनिरोधक गोली की ही तरह ही है| दरअसल आपने अब तक बर्थ कंट्रोल के लिए महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां खाते देखा होगा. लेकिन अब महिलाओं के साथ पुरुष भी गोलियां लेकर बर्थ कंट्रोल कर सकेंगे. की खबर के अनुसार वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने पुरुषों के लिए बर्थ कंट्रोल गोलियां विकसित की हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं|
लॉस एंजेलिस बायोमेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ये बर्थ कंट्रोल गोलियां पुरुषों में स्पर्म को बनने से रोकेंगी. साथ ही बताया कि ये पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं. इन बर्थ कंट्रोल गोलियों को लेने से पुरुषों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. आपको बता दें कि बर्थ कंट्रोल के लिए पुरुष अभी तक सिर्फ कंडोम की ही मदद लेते थे. जबकि महिलाओं के लिए कॉन्ट्रासेप्शन के कई ऑप्शन मौजूद हैं. महिलाओं द्वारा खाई जाने वाली बर्थ कंट्रोल कॉन्ट्रासेप्टिव महिलाओं की सेहत पर बुरा असर डालती हैं. दरअसल, इनसे महिलाओं में हॉर्मोंस का संतुलन बिगड़ जाता है|
मेल बर्थ कंट्रोल कॉन्ट्रासेप्टिव का ट्रायल 18 से 50 वर्ष के हेल्दी पुरुषों पर किया गया है. इन सभी लोगों को 28 दिन तक रोजाना बर्थ कंट्रोल गोलियां दी गईं. इनके साथ 10 पुरुषों को प्लेसिबो दिया गया. जांच के दौरान शोधकर्ताओं ने ये जानने की कोशिश कि रोजाना गोली लेने से कोई साइड इफेक्ट होता है या नहीं. लेकिन नतीजों मे सामने आया कि रोजाना गोलियां लेने से पुरुषों में सिर्फ चक्कर आने, शरीर पर दाने निकलने और सिर दर्द की ही शिकायत देखी गई. हालांकि, लॉस एंजेलिस बायोमेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये मेल बर्थ कंट्रोल गोलियां कितनी असरदार होंगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
sores- Healthline Portel