पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार कर दिया साथ ही विभाग का भी बंटवारा मंगलवार को हो चुका है | इसी सुखद बेला में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘सैयद शमायल अहमद’ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूरी-भूरी प्रसंसा करते हुए विजय कुमार चौधरी को शिक्षा मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी है |
बता दें कि PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री के चयन पर धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व हर विभाग के कार्य के साथ शिक्षा विभाग की कार्य-कौशलता भी सराहनीय रहा है । अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बताया कि कोरोना महामारी ने बच्चों को विद्यामंदिर से दूर किया फिरभी एसोसिएशन ने सरकार के सकारात्मक निर्देश का पालन करते हुए बच्चों के अध्ययन कार्य में जैसे ऑन लाइन क्लास में कोई कमी नहीं होने दिया |
उन्होंने कहा कि नए सत्र में जहां विद्यालय भलि भांति पुन: प्रारंभ हुई है एवं साल भर से बंद पड़े विद्यालय फिर से अपने आप को खड़ा कर बच्चों में ज्ञान के दीप प्रज्वलित करने को तैयार है ऐसे में विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा मंत्री के रूप में शिक्षा का कार्यभार संभाला है जिससे संपूर्ण बिहार के शिक्षा जगत से जुड़े छात्रों एवं शिक्षकों में नई आशा की किरण भी जाग उठी है | अहमद ने कहा कि आशा करता हूं कि मंत्री जी के नेतृत्व में बिहार की शिक्षा में तेजी से प्रगति होगी और शिक्षा में सुधार भी आएगी।