पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद विकासशील इंसान पार्टी (वी.आई.पी.) के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत विधायक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री मुकेश साहनी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए एवं मुसाफिर पासवान की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसाफिर पासवान बोचहां विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के विधायक थे। वे जन जन के नेता थे। वे आजीवन जनसरोकारीय मुद्दों के प्रति समर्पित रहे। राजनीतिक और सामाजिक जगत में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कुढ़नी विधायक डॉ० अनिल सहनी ,एमएलसी श्री दिनेश प्रसाद सिंह ,पूर्व विधायक गायघाट महेश्वर यादव, पूर्व विधायक श्री केदार गुप्ता, रुनीसैदपुर विधायक श्री पंकज मिश्र, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी, अन्य माननीय जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
