दरभंगा- दरभंगा के स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने पहले जैसे आज भी सामाजिक कार्य को लेकर आगे आरहे हैं | बता दें कि सांसद बनने से पहले भी गोपालजी दिन रात समाज के बीच रह कर उनके दुःख-सुख में सहभागी रहे हैं और युवाओं को रोजगार स्थापित करने को लेकर कई प्रयास सरकार तक किये |
बता दें कि सांसद गोपालजी ठाकुर ने अब बेटियों को सम्मान देते हुए आम लोगों से अपनी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने की अपील की है। उन्होंने बताया की भारत सरकार की यह योजना विशेष रूप से बालिकाओं को और अधिक सशक्त एवं उज्ज्वल भविष्य, बनाने के लिए बहुत ही अच्छे ब्याज दर के साथ शुरू की गई है।
सुकन्या समृद्धि खाता एवं पीपीएफ खाता में कुछ रुपए जमाकर और मासिक बचत कर अभिभावक अपनी बच्चियों के भविष्य को और अच्छा बना सकते हैं।
बुधवार को लालबाग स्थित प्रधान डाकघर में ‘सुकन्या समृद्धि सौगात रथ’ के शुभारंभ के अवसर आयोजित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर सांसद ने 50 बच्चियों को सुकन्या समृद्धि खाता का पासबुक दिया। कहा कि यह योजना उज्ज्वल एवं विकसित भारत बनाने की शुरुआत है। डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल की हर बेटी को इस योजना से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता एक परिवार के 10 वर्ष तक की दो बालिकाओं का उनके माता-पिता अथवा अविभावक द्वारा न्यूनतम 250 रुपये के साथ खोला जा सकता है। जिन बच्चियों की उम्र 10 वर्ष से अधिक है या जिन्हें दो से अधिक बालिका है वे भी अपने सभी बच्चियों का पीपीएफ खाता खुलवाकर अच्छा भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। यह बेटों एवं सुकन्या समृद्धि खाते के लिए पात्र न होने वाले सभी बच्चों के भविष्य सुरक्षित करने हेतु लाभकारी है।
सुकन्या समृद्धि एवं पीपीएफ खातों में अधिकतम 1.5 लाख रुपये वार्षिक जमा, आयकर छुट एवं ऑन लाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। पीपीएफ खाता 15 वर्षीय योजना है, जिससे जरूरत के समय ऋण एवं आंशिक भुगतान भी लिया जा सकता है। इस मौके पर डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षक यू सी प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक बी एन त्रिवेदी, डाक विभाग के मैनेजर आनंद शंकर, डाकपाल मदन प्रसाद, गंगा नारायण मल्लिक, मनोज कुमार, सौरव, राजीव, राजू झा, विनोद कुमार, अरुण झा, किशोर चौधरी, दिलीप कुमार, जितेन्द्र उपाध्याय, महेश, बी एन पी यादव, प्रेम कुज, रंजीत, यामिनी, शाशि शेखर, गंगेश, बिमलेन्दु सहित सभी डाक निरीक्षक आदि मौजूद रहे।