नालंदा- नालन्दा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र से है जहां दो मनचलों ने एक दिव्यांग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया है. गैंगरेप की इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है. लोग इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं|
घटना के बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में एक युवक को धर दबोचा है. सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना में पीड़िता के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आरोपी युवक बरनौसा गांव निवासी रामगुलाम सिंह के पुत्र संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक अन्य युवक भागने में सफल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवक के साथ कुछ अन्य युवकों ने लड़की के साथ छेड़खानी की है. मामले की जांच की जा रही है और दूसरे युवक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दोषी लोगों को किसी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा|
डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है कि इस गैंगरेप मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस सभी की पहचान कर रही है|