पटना- मगध की धरती अरवल जिला के किंजर में कलाकारों ने क्रिकेट मैच खेल कर एक नया इतिहास बनाया और टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया | किंजर के गाँधी मैदान में आयोजित कलाकारों के क्रिकेट मैच में मगध इलेवन ने भोजपुर इलेवन को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में कलाकारों ने मिलकर मैच खेला जिसमें मगध इलेवन और भोजपुर इलेवन के बीच रोचक मुकाबला खेला गया|
बता दें कि मगध सम्राट व्यास सुदर्शन यादव के संचालन में मगध इलेवन की तरफ़ से कप्तान संतोष रेणु यादव ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उधर कप्तान चंदन यादव की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर इलेवन ने 12 ओवर में 100 रनों के विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। गेंदबाजी करते हुए मगध इलेवन के तरफ से संतोष रेणु यादव ने 3 विकेट, शिव कु. बिक्कु ने 2 विकेट, मकई लाल यादव ने 1 विकेट तथा बबलु सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध इलेवन की टीम ने धुँआधार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 3 गेंद शेष रहते विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। मगध इलेवन के शिव कु. बिक्कु ने 40 रन, शिशुपाल बिहारी ने 5 रन, कप्तान संतोष रेणु यादव ने 12 रन, मकई लाल यादव ने 17 रन, अमित आशिक़ ने 2 रन तथा विक्की राजा व बिल्लु राजा ने क्रमशः 6 एवं 19 रनों की पारी खेली।
एक बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मगध इलेवन के खिलाड़ी शिव कु. बिक्कु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
विजेता टीम मगध इलेवन के कप्तान संतोष रेणु यादव को स्थानीय विधायक महानंद प्रसाद जी एवं डॉ. कमलेश कुमार के हाथों विजेता ट्रॉफी प्रदान किया गया। जिसे उन्होंने मगध के व्यास सुदर्शन यादव जी के साथ-साथ पूरे मगध की जनता को समर्पित किया।
मगध इलेवन इस प्रकार थी:- संतोष रेणु यादव (कप्तान), शिव कु. बिक्कु (उप-कप्तान), गुड्डू हलचल (उप-कप्तान), मकई लाल यादव, राहुल हलचल, अभिषेक सिंह, विक्की राजा( विकेटकीपर), बिल्लु राजा, शिशुपाल बिहारी, अमित आशिक़ एवं बबलु सिंह।
मैच में ट्रॉफी का अनावरण मगध सम्राट व्यास सुदर्शन यादव व स्थानीय अरवल के विधायक महानंद प्रसाद ने किया। मैच में कमेंट्री के दौरान अपने गीत-संगीत से ओमप्रकाश अकेला एवं नीतीश लाल यादव ने भी दर्शकों को खुब आनंदित किया।
इस मैच के आयोजन में समिति के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार जी, कोषाध्यक्ष एवं अंपायर उदय शंकर जी एवं मुकेश जी, टुन्नू जी, बंटी जी, मुकुल खेसारी, गीतकार विमलेश कुमार, मनीष एंटरटेनमेंट का योगदान रहा।