सहरसा- सहरसा से एक बड़ी खबर है कि सलखुआ थाना अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर चिड़ैया ओपी क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप रविवार की शाम दो गुटों में हुए गैंगवार में 30 वर्षीय मौसम यादव नामक कुख्यात की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है।
