Home » Breaking News » औरंगाबाद में CRPF की कोबरा बटालियन, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

औरंगाबाद में CRPF की कोबरा बटालियन, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

रिपोर्ट -अनमोल कुमार- औरंगाबाद : बिहार में समय रहते एक बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हुई है। औरंगाबाद जिले में CRPF की कोबरा बटालियन, STF और बिहार पुलिस ने एक देसी रॉकेट लॉन्चर, 275 आईईडी बम, 25 केन बम समेत अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है। सुरक्षाबलों ने इनपुट के आधार पर गया जिले की सीमा पर स्थित चकरबंधा के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन किया। जंगल में सुरक्षा बलों पर हमले के इरादों से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किए थे।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कंतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में 87 से ज्यादा केन बम बरामद हुए हैं। इन्हें नक्सलियों ने बंकर में छिपाकर रखा था। इनका वजन एक से तीन किलोग्राम तक है। सुरक्षाबलों ने बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन बमों से अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश थी।
सड़कों पर बिछा रखे थे आईईडी सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को 275 आईईडी बरामद मिले। इन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है। इनमें से 25 आईईडी अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए थे, जबकि 250 आईईडी सड़क पर एक ही सीरीज में बिछाए हुए थे। इसके अलावा 100 मीटर लंबा प्लास्टिक का पाइप भी बरामद हुआ है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है।
खुद बनाया था रॉकेट लॉन्चर
शुरुआती जांच में पता चला है कि छापेमारी में बरामद देसी रॉकेट लॉन्चर को नक्सलियों ने खुद ही लोहे की पाइप की मदद से बनाया था। जबकि इसके पूर्व में भी कई रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए लेकिन वे विदेशों में बने हुए थे। इस तरह देसी रॉकेट लॉन्चर मिलने से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है।

About Sanjay Laltan

Businesses in order to get online customers for their products & service. As a reputed Producer in All India Motion Pictures, We have experience in various areas of film making and publicity. We are engaged Audio/Video Films Productions/ Editing/ Mixing/ Recording/ Audio-Video Dubbing, Films Distribution, Marketing, Public Relations, Promotions and Publicity.We make strategy for marketing, we conduct press-conference & Client Meetings on your behalf after getting your permission. Mr Sanjay Laltan- +91-9546049940

Check Also

सवेरा कैंसर अस्पताल के पहल पर स्तन कैंसर संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

PATNA : सवेरा कैंसर अस्पताल के पहल पर पटना में पहली बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *