गोपालगंज- बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के समीप एक नदी में ट्रैक्टर से भरे किसान की नदी में डूबने की खबर है. बताया जाता है कि गन्ना काटने के लिए नदी के उस पार जाने को लेकर किसान से भरा ट्रैक्टर नदी किनारे जैसे हीं पहुंचा कि ट्रैक्टर नदी में पलट गया जिसमें 24 किसान की डूबने की खबर है.
बताया जाता है कि एक किसान ने तैर कर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. ये हादसा बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के समीप हुआ. जानकारी के अनुसार नाव पर ट्रैक्टर लदा था. डूबने वालो में कुचायकोट एवं विशम्भरपुर थाना के कई इलाके के किसान थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.