पटना: -महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने आज बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के एक साथ समवेत अधिवेशन में अपना अभिभाषण किया। राज्यपाल का उक्त अभिभाषण बिहार विधान मंडल विस्तारित भवन के सेन्ट्रल हाॅल में पूर्वाह्न 11.30 बजे से प्रारंभ हुआ।
महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विधान सभा विजय कुमार सिन्हा, माननीय कार्यकारी सभापति, बिहार विधान परिषद् अवधेश नारायण सिंह, माननीय संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी तथा अन्य महानुभावों द्वारा स्वागत किया गया।
