बीएसएल के एमआरडी विभाग में महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री आई सी गुप्ता की अध्यक्षता में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान उप महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री डी कुमार, वरीय प्रबंधक (सं एवं प्र.) श्री बासुदेव रजवार, उप प्रबन्धक (एमआरडी) एस आनंद, सहायक प्रबन्धक (एमआरडी) श्री एम कुमार, सहायक प्रबन्धक (एमआरडी) श्री बी नायक सहित एमआरडी विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे
आरम्भ में विभागीय हिंदी अधिकारी श्री एस आनंद द्वारा विभागीय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि श्री आई सी गुप्ता ने सभी कर्मियों को हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने के लिए उत्साहित किया. श्री रजवार द्वारा राजभाषा को लागू करने संबंधी वैधानिक प्रावधानों/अधिनियमों पर प्रकाश डाला गया, तदुपरांत राजभाषा से सम्बंधित लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री बी नायक ने किया