ट्रांसजेंडर के अछूते विषय पर बेस्ड है हैनकॉक(Haancock) की अगली पेशकश “शीमेल’आज का दौर कुछ अलग करने का दौर है। चाहे सिनेमा हो या वेब सीरीज, उसका नाम अलग होना चाहिए और कॉन्सेप्ट भी तभी पब्लिक पसन्द करती है। एक ऐसी ही अनोखी वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम न सिर्फ यूनिक है बल्कि इसका कन्टेन्ट भी डिफरेंट है। हैनकॉक(Haancock) ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज का नाम है “शीमेल’। किन्नरों के मुद्दे पर आधारित यह एक अनोखी वेब सीरीज है। जिस तरह मेल या फीमेल होता है उसी तरह शीमेल नाम उन किन्नरों को दिया गया है जिन्हें समाज ने हमेशा से इग्नोर किया है। उन्हें नफरत और हमदर्दी की भावना से देखा गया है। इस हार्ड हीटिंग सब्जेक्ट को रोहित चौधरी निर्देशन कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत में यह एक अछूता विषय है। ओटीटी प्लेटफॉर्म “हैनकॉक(Haancock) ओटिटी” एप के इस नए प्रोजेक्ट में ऐक्टर फहाद अली, अल्का सिंह, इमरान रंगवाला और प्रीति पाठक नज़र आने वाले हैं।इस शो में सभी कलाकारों का कुछ डिफरेंट लुक और अलग सा अवतार होगा।
गालु पालू ड्रीम इंटरटेनमेंट्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रहे इस शो के निर्माता संजय शाह, स्टोरी राइटर भावेश अहीर, पटकथा और संवाद लेखक प्राण नाथ हैं।
तो इन्तेजार करें, शीमेल को देखने के लिए, जो जल्द दिखेगी हैनकॉक पर।
