बच्चे देश के भविष्य हैँ… इनका सही मार्गदर्शन देश को बर्बाद होने से बचा सकता है – कुंदन सिंह
पटना- देश के रियल हीरो आर्मी और पुलिस के मान सम्मान में एक हिंदी देश भक्ति अल्बम ‘आबाद रहे ये बतन मेरा’ का निर्माण साईं विनायक डॉट के फ़िल्म के बैनर तले किया गया जिसमें मुख्य भूमिका में बिहार के लाल बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिंह हैं| बता दें कि अभिनेता कुंदन सिंह बड़े ही कम उम्र और कम समय में बॉलीवुड में अपना जगह बना चुके हैं | इनकी कड़ी लगन और मिहनत ने इन्हें कई पहचान दिया है और इनकी नयी पहचान एक बार फिर दर्शकों के सामने हिंदी देश भक्ति अल्बम ‘आबाद रहे ये बतन मेरा’ के रूप में मिला है जो शनिवार को यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है |
बता दें कि यह म्यूजिक एल्बम देश के रियल हीरो पुलिस और आर्मी को समर्पित किया गया है| इस में गाने के माध्यम से दिखाया गया है की समाज मे सेना और पुलिस की क्या एहमियत है | इस देश भक्ति अल्बम ‘आबाद रहे ये बतन मेरा’ का निर्माण खुद कुंदन सिंह ने डिज़ाइन किया है जो साईं विनायक डॉट के फ़िल्म के फाउंडर भी हैँ |
साईं विनायक डॉट के फ़िल्म लगातार समाजिक विषयो पर गाने का निर्माण करते आ रही है, उसी कड़ी में नया अल्बम ‘आबाद रहे ये वतन मेरा’ दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही है क्योंकि इस गाने के माध्यम से ख़ाकी के गौरव को दिखाया गया है साथ हीं छोटे बच्चों में बढ़ती नशे की लत जैसी गंभीर विषय को भी उठाया गया है |अभिनेता कुंदन बताते हैँ की- बच्चे देश के भविष्य हैँ, अगर इनका सही मार्गदर्शन नहीं किया जाए तो आने वाला कल काफी भयावह हो सकता है | इस गाने के मुख्य भूमिका में कुंदन सिंह, अनुषा शर्मा, लेखेश्वर यादव, राजेंद्र कर्ण, राजेंद्र कपूर, विभा शर्मा, पूजा विश्कर्मा, आरती शर्मा, लक्ष्य शर्मा और कुलेश्वर साहू हैँ !जबकि निर्देशन कुणाल सूर्यवंशी और सिनेमेटोग्राफी अमृत ओबेरॉय की है ! शेफ फ़िल्म पॉपुलर सींगर विवेक भारती ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है, गीत व संगीत विवेक भारती का है !साईं विनायक डॉट के फ़िल्म जल्द ही आर्मी और पुलिस के ऊपर फ़िल्म बनाने जा रही है जिसकी घोषणा जल्द हीं की जाएगी|
रिपोर्ट- अमलेश आनंद /पटना