सूत्र- आपने आज तक किसी जीत का जश्न ऐसे मनाते हुए नहीं देखा होगा जैसा इस खबर से आप रु-बरु होगें. जानिये कि एक वायरल खबर के माध्यम से कि एक लड़की अपने पिता के चंगुल से छूटने के बाद कैसे जश्न मनाया. एक विदेसी रिपोर्ट के मुताबिक़ एक मशहूर अमेरिकन सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने हाल ही में कोर्ट के माध्यम से एक बड़ी जीत दर्ज की है. ब्रिटनी स्पीयर्स बीते 13 साल से अपने पिता जेमी स्पीयर्स से आजाद होने की लड़ाई लड़ रही थीं. पिछले बुधवार को लॉस एंजिल्स की अदालत ने फैसला ब्रिटनी स्पीयर्स के पक्ष में सुनाया और कहा कि अब उनके पिता के पास बेटी ब्रिटनी संबंधी किसी भी तरह के फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है। यानी कि कोर्ट ने पिता जेमी स्पीयर्स की गार्जियन वाली भूमिका को खत्म कर दिया है.
कई सालों से ब्रिटनी से संबंधित सभी फैसले उनके पिता जेमी स्पीयर्स ले रहे थे। अब ब्रिटनी को सही मायने में आजादी मिली है। अब जब जीत बड़ी है तो जश्न तो बड़ी होगा ही। ब्रिटनी ने इस जीत का जश्न बड़े ही हैरतअंगेज अंदाज से मनाया है। ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एकदम न्यूड तस्वीर शेयर की है। ब्रिटनी ने एक नहीं बल्कि कई सारी न्यूड तस्वीरों से फैंस को सन्न कर दिया है.