पटना- विश्व कैंसर दिवस पर गुरुवार को इनरव्हील क्लब ऑफ पटना के द्वारा पटना में झोपड़ी बस्तियों के बीच वहां की महिलाओं के साथ डॉक्टरों ने एक परिचर्चा किया । जिसमें एम्स एवं एनएमसीएच की जानी-मानी डॉक्टर जो कैंसर रोग विशेषज्ञ है उन सबों के द्वारा अवेयरनेस टॉक करवाया गया।
बता दें कि सभी डॉक्टर ने वहां की महिलाओं को जो की वास्तविक रूप में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से अनभिज्ञ थीं उनको जागरूक किया कि किस तरह से वह कैंसर जैसी बीमारियों से बच सकती है या उनके होने के लक्षणों से पहले से ही अवगत हो सकती हैं। इस परिचर्चा में मुंह का कैंसर,गर्भाश्य कैंसर,स्किन कैंसर,एवम स्तन कैंसर के बारे मे चर्चा की। कितने तरह का कैंसर आपके शरीर में हो सकता है सभी के बारे में सभी डॉक्टर ने अलग-अलग परिचर्चा की इन सभी बातों से जागरूक किया ।
इस कैंसर दिवस के कार्यक्रम को हमारी प्रेसिडेंट उषा सिन्हा जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से सभी डॉक्टर्स को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में पास्ट प्रेसिडेंट शोभा सिंह पास्ट प्रेसिडेंट विभा चरणपहाड़ी एवं कंचन कुमारी का सहयोग रहा , पास्ट प्रेसिडेंट कस्तूरी घोषाल के साथ लगभग 200 महिलाओं की उपस्थिति रही। उषा सिन्हा ने वहां पर उपस्थित सभी लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन पैड एक-एक पैकेट बांटा और सभी को मासिक धर्म के प्रति एवं उसकी सफाई के प्रति कई समस्याओं से जागरूक किया।
डॉ पितांजली सिंह, डॉ मोनिका अनन्त, डॉ स्वेटलीना प्रधान, डॉ वीना सिंह, डॉ. अनिता इस परिचर्चा में शामिल रहे |