गुड़गांव : अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) दायित्व के तहत, भारत में शीर्ष यूपीएस निर्माता कंपनियों में से एक, राईलो पॉवर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव द्वारा स्थापित एनजीओ, खुशी के सहयोग से गुड़गांव के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भीमनगर में छात्राओं को डिग्निटी किट्स वितरित कीं और इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में अपना योगदान दिया। प्लांट के आस पास के क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम द्वारा 1000 से ज्यादा छात्राओं को लाभ मिला, जिससे अध्ययन जारी रखने मंम उनकी रुचि का विकास हुआ। 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में राईलो पॉवर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं डायरेक्टर, श्री फ़ेबियो पसूलो और डायरेक्टर, श्री ऑस्कर टैंपेरा के साथ डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री अनिल मुंजाल और डायरेक्टर एवं सीएफओ, श्री चितरंजन चकरा ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राईलो पॉवर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं डायरेक्टर, श्री फ़ेबियो पसूलो ने विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं और स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक परिदृश्य में परिवर्तन लाने में अपना योगदान देने के लिए हमने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत छात्राओं को डिग्निटी किट्स वितरित कीं और स्कूल में बुनियादी सुविधाओं के सुधार में भी अपना योगदान दिया, ताकि इन छात्राओं का अध्ययन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलता रहे।’’
राईलो पॉवर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री अनिल मुंजाल ने कंप्यूटर शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यालय को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘छात्राओं के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए कंप्यूटर की शिक्षा अति आवश्यक है। हम छात्राओं को तत्परता से पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, साथ ही विद्यालयों में उनकी मूलभूत परेशानियों का समाधान करने का भी प्रयास करते हैं। इसलिए हमने गुड़गांव के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भीमनगर को अपना एक छोटा सा योगदान दिया है। हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से इस इलाके के आस पास रहने वाली छात्राओं व महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आएगा और उन्हें अपना अध्ययन जारी रखने का प्रोत्साहन मिलेगा।’’
राईलो पॉवर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के बारे मेंः
राईलो पॉवर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड लेन्यागो (वेरोना), इटली स्थित राईलो पॉवर सॉल्यूशंस, इटली की पूर्ण अधिग्रहीत अनुषंगी है। कंपनी का अत्याधुनिक मैनुफ़ैक्चरिंग प्लांट भारत के मानेसर में है। 50,000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में स्थित यह पूर्णतः इंटीग्रेटेड सुविधा विश्व स्तरीय यूपीएस सिस्टम्स
का उत्पादन करती है। घरों में इस्तेमाल से लेकर आईटी (डेटा सेंटर), इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल, औद्योगिक उपकरण, राडार एवं अन्य रक्षा उपकरण, टेलीकम्युनिकेशन आदि जैसे बड़े औद्योगिक उपयोगों तक विस्तृत रूप से इस्तेमाल किए जाने के लिए कंपनी 6 किलो वोल्ट एंपियर से लेकर 6400 किलो वोल्ट एंपियर तक के यूपीएस सिस्टम का निर्माण करती है।