पटना- इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह के हत्याकांड के खुलासे पर राजनितिक गलियारे में अब तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। जहां विपक्ष ने सरकार और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले की लीपापोती की जा रही है और किसी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है । वहीँ अब बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है | अब तो परिवार वाले ने भी पुलिस की थ्योरी को खारिज कर रहे है । रूपेश सिंह की पत्नी ने भी पुलिस के रोडरेज वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि किसी को बचाने की साजिश की जा रही है। पत्नी नीतू सिंह ने पुलिस से पूछा है कि रोडरेज वाला सीसीटीवी फुटेज कहां है ?
बता दें कि गुरूवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे पर सवाल उठाया और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने भी कहा है कि अगर रूपेश के परिवार वाले पुलिस की जांच से खुश नहीं है और सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संज्ञान लेना चाहिए और रूपेश सिंह मर्डर केस की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हालांकि पटना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि रूपेश मामले में राजनीति की जा रही है।
बता दें, 12 जनवरी को पटना के पुनाईचक में अपराधियों ने इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पूरे बिहार में कोहराम मच गया था। 22 दिनों के बाद 3 फऱवरी को पटना पुलिस ने मर्डर केस के खुलासे का दावा किया। पटना एसएसपी ने बताया कि रोडरेज में रूपेश सिंह की हत्या की गई। एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवंबर महीने में लोजपा दफ्तर के समीप रोडरेज की घटना हुई थी। उसी में रितुराज नामक शख्स ने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस की इस थ्योरी पर सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। रूपेश की पत्नी ने भी पुलिस पर मामले को उलझाने और किसी को बचाने का आरोप लगाई है।