भागलपुर- लोदीपुर थाना के महज दस कदम की दूरी पर एक युवक की हत्या हो गई . मृतक की पहचान लोदीपुर गांव के ही बिट्टू कुमार यादव के रूप में हुई है जो महज 20 वर्ष का है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 3 साल में तीन से चार हत्याएं हुई हैं लेकिन लोदीपुर थाना इस पर कोई मजबूत रुख अख्तियार नहीं करती है, साथ ही ग्रामीणों ने यहां के मुखिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के मुखिया को भी कुछ कहा जाता है तो उनका कहना होता है गांव समाज में यह सब घटनाएं होती रहती है.
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजन का कहना है कि इस जगह पर हमेशा एक्सीडेंट होता रहता है हम लोगों को 5:00 बजे सुबह पता चला कि किसी का मडर थाने के पास हुई है जाकर देखा तो वह मेरा भाई बिट्टू कुमार यादव था। आय दिन यहां पर जो एक्सीडेंट होता है उस पर प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए जिससे कोई और विक्की की मौत ना हो.
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह ,भागलपुर