अनिल बेदाग- दादा साहेब फाल्के फिल्मी दुनिया के पितामह माने जाते हैं भारत में फिल्म बनाने की शुरूवात दादा साहेब ने किया ,दादा साहेब फाल्के अवार्ड भारत सरकार के तरफ से किसी कलाकार को उनके द्वारा फिल्म क्षेत्र दी जाने वाली योगदान के लिए दिया जाता है, “दादा साहेब फाल्के पुरस्कार” फिल्म क्षेत्र का सबसे बड़ा प्रतिष्ठित पुरुष्कार है , हर कलाकार का सपना होता है ,किसी तरह दादा साहेब फाल्के से अपना नाम जोड़े , इसी कड़ी में 24 नवम्बर 2022 को दादा साहेब फाल्के चित्र नगरी (फिल्म सिटी ) मुंबई में दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड फाउंडेशन द्वारा संगीतकार राज वर्मा को उनके संगीत के क्षेत्र में दिए योगदान के लिए ” दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड” से सम्मानित किया जो की राज वर्मा संगीतकार के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण था , जिसमे फिल्म और टीवी के तमाम बड़े कलाकार व डायरेक्टर जैसे के सी बोकाडिया ,कीर्ति आहूजा गोविंदा के भाई, हिमानी शिवपुरी , टीनू वर्मा , राहुल देव , अमित सोनी , भाभी जी घर पे है के तिवारी जी, सुधांशु पांडे आदि के साथ ये सम्मान मिला और कुछ दिन पहले 9/11/2022 को महाराष्ट्र राज भवन में महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथो से जननायक पुरस्कार भी मिला है, राज वर्मा जी के उज्वल भविष्य की कामना करते है , वो ऐसे ही काम करते रहे और अपना , अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते रहे ।
