पटना- पटना के मालसलामी थाने क्षेत्र में शनिवार के सुबह सुबह गोलीबारी की घटना हुई है। यहां बदमाशों ने तीन युवकों पर गोलियों की बारिश कर दी है। बुरी तरह से घायल तीनों युवकों को उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
बता दें कि घटना को लेकर मालसलामी थाने के रिकावगंज में बदमाशों ने एक साथ तीन युवकों पर गोलियां चलाई है। गोलीबारी की वारदात के पीछे किसी पुराने विवाद को कारण बताया जा रहा है। फिलहाल, मामले अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। वहीं दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है।