पटना- राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 16 में सुहागन ज्वेलर्स की दुकान है। दोपहर सशक्त अपराधियों ने दुकान मालिक राजेश कुमार को गोली मार दिया जिससे दुकानदार जख्मी हो जमीन पर गिर गये। आसपास के स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी दुकानदार राजेश कुमार को इलाज के लिए रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी हैं। राजीवनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोना दुकान के मालिक राजेश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं । कुछ दिन पहले जेल में बंद एक अपराधी ने रंगदारी की मांग की थी। हालाँकि पुलिस किसी रंगदारी बात से इंकार कर रही है।
इधर घायल दुकानदार के परिजन ने बताया की कुछ माह पहले जेल में बंद कुख्यात ने रंगदारी की मांग की थी। कुछ वर्ष पहले दुकानदार पर हमला हुआ था इसमें एक शिक्षक को गोली लग गयी थी। पुलिस ने बताया की पूर्व में रंगदारी की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी बात रहती तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई जरूर करती । वहीं पुलिस का कहना है की घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी, आसपास के CCTV देख रही है ।