पटना- बिहार में अपराधी का तांडव चरम पर हैं। सूबे में अपराधी हर दिन कहीं न कहीं बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है| ताजा मामला सुपौल का है जहां बेखौफ अपराधियों ने 30 लाख रू लूट लिये हैं।
बता दें कि अपराधियों ने कैश वैन लूट के समय गोली भी चलाया जिससे एक सिक्यूरिटी गार्ड घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया |
जानकारी के अनुसार सुपौल के जदिया में अपराधियों ने कैश वैन पर हमला कर नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए हैं। इस दौरान अपराधियों ने सिक्यूरिटी गार्ड को घायल कर दिया। घायल सिक्यूरिटी गार्ड को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।