पटना- शनिवार को देशभर में शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को वैक्सिन की पहली खेप पटना के अगमकुआं स्थित NMCH परिसर में बनाये गए स्टेट वैक्सिन स्टोर में पहुँची। दरअसल, भारत सरकार आज से ही कई राज्यों को कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराई जानी है। इसके तहत पटना को भी पहली खेप विमान के द्वारा पटना एयरपोर्ट पर लाया गया जहाँ से वैक्सिन को NMCH के स्टेट वैक्सिन स्टोर में भेजा गया। वही वैक्सिन स्टोर में वैक्सिन टीकाकरण को सुरक्षित रखा गया। जहां से पूरे राज्य में वैक्सिन भेजने की कवायद शुरू की जाएगी।
वैक्सीन के एनएमसीएच पहुंचने के साथ ही यहां अधिकारी अलर्ट हो गए और वैक्सीन स्टोर की सुरक्षा को कड़ी कर दी गई। इस दौरान मीडिया के लोगों को भी वहां जाने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन को यहां से सभी जिलों में भेजा जाएगा। बता दें बिहार में पहली खेप में साढ़े पांच लाख कोरोना वैक्सीन मंगाया गया है।