पटना- भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपत्ति केस में आर्थिक अपराध इकाई की टीम बिहार, बिहार निवास एवं बिहार सदन नई दिल्ली के प्रभार वाले कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इन पर आय से 91.08 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज हुआ है . कोर्ट से तलाशी वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम भ्रष्ट अभियंता के 5 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जांच टीम नई दिल्ली में सुखदेव विहार-58 स्थित मकान, नई दिल्ली के जौहरी फॉर्म बी-22 स्थित आवासीय मकान, कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के नई दिल्ली स्थित बिहार निवास कार्यालय, बिहार सदन द्वारका स्थित कार्यालय एवं अभियुक्त फिरोज आलम के भाई जहीरूद्धीन आलम पता-205 डेनियल मेंशन पासपोर्ट ऑफिस के पूरब समनपुरा पटना में छापेमारी जारी है.