#PATNA : #CM नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल के15साल पूरे होने पर जदयू में उत्साह देखा जारहा है ।जदयू युवा नेताओ ने बिहार म्युजियम कर बाहर रेत से सीएम नीतिश की कलाकृति बनाया एवम डांस मस्ती किये ।।जदयू युवाओं ने कलाकृति कर माध्यम से 15साल बेमिसाल का नारा बुलंद किया । युवा नेताओ ने बताया कि सीएम नीतीश का कार्यकाल गरीब जनता का कार्यकाल रहा है । इस सरकार में गरीबो को योजना का लाभ मिल सका है । वही जदयू के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को।लेकर जदयू मर काफी उत्साह है वही जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बिहार म्यूजियम पहुचकर बालू से बने कलाकृति का अवलोकन किया वही सीएम नीतीश के 15 साल के कार्यकाल को लेकर सबसे अच्छा कार्यकाल करार देते हुए बिहार की तरक्की चौगुनी होने का दावा किया है वही लालू यादव पर लांटेंन के लोकार्पण को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि चरवाहा विद्यालय की सोंच रखने वाला आप बार-बार कितना कर रखा है यह सबको पता है।महागठबंधन की सरकार में वे भी थे उन्होंने भी बिहार का विकास देखा है । अशोक चौधरी के साथ पहुँचे मंत्री सुमित सिंह का चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा खुद वैसाखी पर चलने को विकास की समझ नही आती है। बिहार के विकास को देखकर ही हम निर्दलीय विधायक की हैसियत से नीतीश जी को समर्थन दिए है।बिहार में विकास की बयार बह रही है
