पटना. पटनावासियों को शुक्रवार से जाम से मुक्ति मिलेगी और सफर भी आसान हो गया है| आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक-दीघा पथ का उदघाटन किया है और अब नई सड़क पर सफर भी शुरू हो गया है. इस रोड को ‘अटल पथ’ नाम दिया गया है. इसका निर्माण 397.57 करोड़ की लागत से महज 2 साल में पूरा हुआ है जिससे अब महज 6 मिनट में 6 किमी तक का लोग सफर तय करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम में सीएम के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने अटल पथ का खुद जायजा लिया और वृक्षारोपण भी किया|
सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस पथ का निर्माण करने की इच्छा बहुत पहले से थी और रेलवे से आखिरकार 2018 में मंजूरी मिली जिसके बाद एक पार्ट बनकर तैयार हुआ है. वहीं इन्होंने कहा कि फेज 2 में इस पथ को गंगा पथ और जेपी सेतु से जोड़ने पर भी काम चल रहा है. सीएम ने कहा कि आबादी और बिल्डिंग को देखते हुए नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है|
सीएम नीतीश ने कहा कि इस पथ का नाम ‘अटल पथ’ रखा गया है जिसका रास्ता भी अटल होगा. उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि लोगों को आवागमन में असुविधा नहीं हो इसको लेकर जल्द रोड ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में काम हुआ है और हमने पटना से 5 घंटों में बिहार के किसी जिले में पहुंचने का लक्ष्य तय कर लिया|