बड़े बजट के भोजपुरी अलबम के लिए चंबल बॉय रवि यादव को किया गया अनुबंधित
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चंबल बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता रवि यादव को एक बड़े बजट की अलबम के लिए अनुबंधित कर लिया गया है। साल 2021 में यह उनका पहला अलबम होगा, जिसमें वे एक खास अंदाज में नज़र आने वाले हैं। इस अलबम के बाद वे फ़िल्म भी करने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें निर्माता – निर्दशकों ने अप्रोच किया है।
वैसे बात अगर उनके अलबम की करें तो रवि यादव को एस एफ सी प्रोडक्शन के सी एम डी मनीष सिंह और नेशनल खबर के अनूप दुबे ने साइन किया है। इस अलबम का निर्माण वे भव्यता के साथ कर रहे हैं। तभी अलबम में ऑडी, बी एम डब्ल्यू, जगुआर, फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों का एपियरेंस देखने को मिलेगा।
इस अलबम का गाना भी शानदार होने वाला है। इस बारे में चंबल बॉय रवि यादव ने कहा कि यह अलबम मेरे लिए खास है। इसलिए मैं एस एफ सी प्रोडक्शन के सी एम डी मनीष सिंह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया है। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने वाला हूं। उम्मीद करता हूँ आप सबों को यह खूब पसंद आएगी। साथ ही ये भी बताना चाहता हूं कि मैं अपने फिल्मों की शूटिंग मार्च से कर रहा हूँ।