अपने बोकारो दौरे के क्रम में 12 फरवरी को पूर्वाहन सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल ने बोकारो के जैविक उद्यान में वृक्षरोपण किया. इस अवसर उनके साथ सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं तथा रॉ मैटेरियल्स) श्री हरिनंद राय, बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करने के उपरान्त सेल अध्यक्ष बोकारो महिला समिति द्वारा संचालित “सुरभी” केंद्र पहुँची जहाँ उन्हें बोकारो महिला समिति के इस केंद्र द्वारा किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई. सेल अध्यक्ष ने महिला समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहाना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. यहाँ उन्होंने बीएसएल के सीएसआर के अंतर्गत संचालित ज्ञान ज्योति योजना के तहत अधय्यनरत बिरहोर बच्चों से भी मुलाक़ात की.
बोकारो निवास में आयोजित अलग-अलग बैठकों में सेल अध्यक्ष ने बीएसएल के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, बोकारो चैम्बर ऑफ़ कामर्स एवं बियाडा के प्रतिनिधियों तथा एससी/एसटी फेडरेशन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सेल अध्यक्ष ने अपने दौरे के क्रम में बीएसएल द्वारा विकसित कस्टमर ऑर्डर कम्प्लायंस पोर्टल का उद्घाटन भी किया. अपने दौरे के समापन पर सेल अध्यक्ष अपराहन् बोकारो से प्रस्थान की.