निष्पादन के प्रत्येक आयाम में हर माह को एक बेहतर माह बनाने के लिए प्रतिबद्ध बोकारो इस्पात संयंत्र अपने कर्मियों के सामूहिक प्रयास से उत्पादन के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसका सिलसिला जनवरी माह में भी जारी है.
कीर्तिमानों की इस कड़ी में बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने चार फर्नेस के परिचालन से 12 जनवरी को अब तक का सर्वाधिक 14872 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया दैनिक उत्पादन रिकार्ड बनाया है. इससे पहले बोकारो स्टील प्लांट का दैनिक हॉट मेटल उत्पादन रिकार्ड 28 जनवरी-2018 को 14779 टन दर्ज किया किया गया था.
निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री अतनु भौमिक के नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लान्ट की टीम अपने प्रदर्शन के स्तर को लगातार बेहतर बनाने के प्रति कटिबद्ध है और प्लांट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की ओर अग्रसर है. उल्लेखनीय है कि गत माह भी बीएसएल में हॉट मेटल, एच आर क्वायल, सी आर सेलबल(डिस्पैच), कास्ट स्लैब इत्यादि के उत्पादन में कई नये रिकार्ड बने और टेक्नो इकनोमिक पारामीटर्स में बेहतरी दर्ज की गई.
बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है.