पटना – आकाशवाणी के उद्घोषक, भंगिमा का संस्थापक अध्यक्ष, रंगकर्मी छात्रानंद सिंह झा के निधन पर मैथिली नाट्य संस्था भंगिमा द्वारा पटना के विद्यापति भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। पिछले दिनों पटना में बटुक भाइ का निधन हो गया, जिससे मैथिली नाट्य साहित्य और रंगमंच को अपूरणीय क्षति हुआ है।
बता दें कि आकाशवणी पटना के सुपरिचित कलाकार और मैथिली नाट्य संस्था “भंगिमा” के संस्थापक अध्यक्ष छात्रानंद सिंह झा “बटुक भाइ” की याद सभी को जरूर आती होगी। उनकी पहचान खास कर आकाशवाणी के उद्घोषक एवं रेडियो नाटक चौपाल के बटुक भाई नाम के चरित्र से होता रहा है। इन महान कलाकार को रविवार के दिन पटना के विद्यापति भवन में भंगिमा संस्था द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस आयोजन में साहित्य और रंगमंच से जुड़े कई विभूति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कथाकार अशोक, विवेकानंद झा, विजय मिश्र, किशोर केशव, जयदेव मिश्र, कुणाल, रोहिणी रमण झा, प्रशांत झा, रमानंद झा रमण, प्रियंका झा एवं भंगिमा के सदस्यगण साथ ही चेतना समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य सदस्य उपस्थित होकर बटुक भाई को श्रद्धांजलि अर्पित किये।
आयोजित सभा में वक्ताओं ने छत्रानंद सिंह झा के कृति और कृतित्व पर विचार प्रकट करते हुए भावविभोर हुए और उनकी साहित्य और नाट्य रचना पर प्रकाश डालते हुए भंगिमा संस्था एवं मैथिली रंगमंच के इतिहास में उनके योगदान से रूबरू कराये।
रिपोर्ट – अमलेश आनंद