पटना- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री भक्त चरण दास का आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा ने बताया कि श्री भक्त चरण दास का कांग्रेसजनों ने गुलदस्ता एवं फूलमाला से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का बड़ा गौरवशाली इतिहास रहा है तथा 1921 में मौलाना मजहरूल हक तथा देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने वर्त्तमान सदाकत आश्रम की स्थापना की थी तथा महात्मा गाँधी ने सदाकत आश्रम में ही बिहार विद्यापीठ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंहा ने देश में सबसे पहले बिहार में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया था।
दास ने कहा कि वे बिहार के सभी वर्ग, धर्म एवं सम्प्रदाय के कांग्रेसजनों से मिलकर एवं उनके सहयोग से बिहार में कांग्रेस की खोयी प्रतिष्ठा को प्राप्त करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस क्रम में वे 27 जनवरी से जिलों का दौरा कर रहे हैं तथा प्रथम चरण में 5 फरवरी तक जिलों का दौरा करेंगे एवं कांग्रेसजनों के सुझाव पर अमल कर कांग्रेस को पहले की भाँति बिहार की मुख्य पार्टी बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुले दिल से बिहार के सभी कांग्रेसजनों से संवाद स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधान सभा के पूर्व स्पीकर सदानन्द सिंह, प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह सांसद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डा0 शकील अहमद खान एम0एल0ए0, डा0 चन्दन यादव, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह एम0एल0सी0, श्री श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, प्रेमचन्द्र मिश्र एम0एल0सी0, प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमिता भूषण, मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा, प्रवक्ता राजेश राठौड़, ऋषि मिश्रा, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, डा0 ज्योति, संजीव प्र0 टोनी, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, गजानन्द शाही, ब्रजेश पाण्डेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, कौशर अली खान, जमाल अहमद भल्लू, धनन्जय शर्मा, आशीफ गफूर, असफर अहमद, अजय सिंह, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, राजेश कुमार सिंहा, अरविन्द लाल रजक, जया मिश्रा, मृणालय अनामय, कुमार आशीष, संजीव कर्मवीर, छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह, अनोखा देवी, सुधा मिश्रा, राजेन्द्र चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। भक्त चरण दास अपराह्न 3.00 बजे से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं।
26 जनवरी को पूर्वाह्न 11.00 बजे बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास सदाकत आश्रम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद बिक्रम जायेंगे जहाँ वे अपराह्न दो बजे किसान तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।