बोकारो- बीएसएल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग का वार्षिक खेल कूद समारोह बोकारो जनरल अस्पताल के खेल ग्राउंड में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश सहित अधिशासी निदेशक(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ ए के सिंह, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) तथा अतिरिक्त प्रभार (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) श्री वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) श्री डी के साहा एवं बोकारो जनरल अस्पताल के अन्य वरीय चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे|
मशाल दौड़ तथा शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा खेल समारोह को ओपेन घोषित किया गया. दिन भर के इस कार्यक्रम में बीएसएल के क्रीडा एवं नागरिक सेवाएं विभाग की सहायता से विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में बोकारो जनरल अस्पताल के कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. समारोह का आयोजन दिवंगत डॉ ए प्रताप (पूर्व संयुक्त निदेशक बीजीएच) की स्मृति में किया गया था| डॉ प्रताप तीन दशकों से अधिक समय तक खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।